Nainital : मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई बैठक, डीएम वंदना ने दिए निर्देश
नैनीताल ( nainilive.com )- मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी मानसून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्व से करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारीयों को दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण ऐंजेसियों के अधिकारियों को जिले की सभी मुख्य एवं ग्रामीण सड़कों की नालियों,स्कबर की सफाई मानसून प्रारम्भ होने से पूर्व करने के निर्देश पूर्व बैठक में दिए थे, जिस पर विभाग से प्रगति मांगी गई तथा सभी उप जिलाधिकारियों को राज्य मार्ग व तहसीलदारों को प्रमुख जिला मार्गों का स्वयं क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर नाली, कलमठ सफाई कार्य का सत्यापन कर रिपोर्ट 10 जून तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी संवेदनशील सड़क मार्गों जो पूर्व से ही चिन्हित किए गए हैं उन सभी स्थानों में 10 जून तक जेसीबी, पोकलैंड लोडर मशीन ऑपरेटरों के साथ तैनात करने के निर्देश सभी सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि सभी मशीनों की GPS मैपिंग भी कराई जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा सभी मशीन ऑपरेटरों के संपर्क व मोबाइल नंबर विभिन्न स्थानों में डिस्प्ले भी कराए जाएं जिले के संवेदनशील स्थानों में जहां जहां पर ट्रीटमेंट का कार्य किया जाना है या वर्तमान में कराया जा रहा है,वह कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय, तथा अतिरिक्त आवश्यक कार्यों हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण मार्ग बंद होने पर सड़क में फंसे यात्रियों हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने और जो क्षेत्र नदी नाले आने के कारण आवागमन से बंद हो जाते हैं जैसे चोरगलिया, चुकम या हैड़ाखान मार्ग से जुड़े दूरस्थ क्षेत्र हैं ऐसे क्षेत्रों में मानसून कल में खाद्य आपूर्ति आदि की विशेष व्यवस्था रखने के साथ ही चिकित्सक की तैनाती इस क्षेत्र में की जाए साथ ही सड़क बंद होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण से कर ली जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून काल से पूर्व सभी विद्यालय भवनों का मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा साथ ही जिन जिन भवनों में छत टपकती है उसे ठीक करने के साथ ही जिन विद्यालय भवनों को पेड़ों से खतरा हो रहा है उनके पातन एवं उनको हटाने की कार्यवाही भी मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा समय से कर ली जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा मानसून काल में विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर तत्काल सुचारू करने हेतु पूर्व तैयारियां कर ली जाए। पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल व तार का स्टॉक रख लिया जाए। मानसून पूर्व हुई बारिश में कतिपय स्थानों पर नालियां बंद होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित निकाय को चेतावनी जारी करते हुए नगरीय क्षेत्रों में बंद पड़ी नालियों को खोले जाने के साथ ही ड्रेनेज व्यवस्था ठीक कराने नालियों की नियमित सफाई करने हेतु सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हल्द्वानी नगर आयुक्त को वर्तमान में नगर में चलाए जा रहे नाले सफाई कार्य को 10 दिन के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने स्वयं भी बैठक से ही हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत कुछ पार्षदों आदि से भी दूरभाष पर नाली सफाई कार्यो के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर सभी थानों एवं तहसीलों में जहां जहां पर आपदा राहत बचाव के उपकरण रखे गए हैं उनका परीक्षण एवं प्रशिक्षण कर लिया जाए। उन्होंने जिले में सभी 108 तथा विभागीय एंबुलेंस को सुचारू रखने तथा निर्धारित स्थानों में तैनात करने के साथ ही पर्याप्त दवा का स्टॉक रखे जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्त क्षेत्रों में एंबुलेंस मानसून काल में रखी जाए।
उन्होंने सिंचाई विभाग को बाढ़ नियंत्रण आदि के जो कार्य वर्तमान में किया जा रहे हैं उन कार्यों में तेजी लाते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में जहां जहां जलभराव की स्थिति होती है ऐसे स्थानों में ड्रेनेज व्यवस्था हेतु सम्बंधित उप जिलाधिकारी व सिंचाई तथा अन्य विभागों के साथ एक योजना तैयार कर आपसी समनवय पूर्व तैयारी कर लै।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके तहसील क्षेत्र अंतर्गत आपदा नियंत्रण के वर्तमान में जो भी कार्य गतिमान है उनका निरीक्षण हर हाल में करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही किसी भी आपदा की घटना होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य सुचारू करने हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए सेना तथा अर्धसैनिक बलों से भी समन्वय स्थापित किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को विभागीय स्तर परआपदा तैयारी कार्ययोजना शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में आपदा की दृष्टि से विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए आवश्यक कार्यों के आगणन को स्वीकृति भी दी गई, जिसमें विद्यालयों की छत मरम्मत, नालों की सफाई, नदियों और नालों के सुरक्षात्मक कार्य आदि प्रमुखता से लिए गए । बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी,अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान,पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र सहित समस्त उप जिलाधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।




नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.