गैस पाईप लाईन के कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर डीएम वंदना ने जताई नाराज़गी
हल्द्वानी ( nainilive.com )- कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि, (एचपीसीएल) के अधिकारियों के साथ शहर में बिछाई जा रही गैस पाईप लाईन के कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर जिलाधिकारी ने बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने सीजीएम (एचपीसीएल) केवी श्रीनिवास राजू को निर्देश दिये कि गैस पाईप लाईन हेतु जिन क्षेत्र में कार्य संचालित हो रहे है नियमित अधीनस्थों व ठेकेदारों की मानिटरिंग कर नियमानुसार कार्य किये जांए।
उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों मे कार्य हो रहा है सम्बन्धित अधिकारी उन क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्य ससमय पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि गैस पाईप लाईन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सडकें, पानी की पाईप लाईनो के तत्काल ठीक कराया जाए तथा जिन स्थानों पर सडक खुदाई का कार्य किया जाता है उन स्थानों पर साईनेज बोर्ड लगाये जांए गडडो को तत्काल भरवाया जाए एवं रोड सेफ्टी के नियमों का पालन किया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा यातायात सुचारू की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए कार्यदायी संस्था उत्तरदायी होगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में एचपीसीएल के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सडक पर सामग्री ना डाली जाए जिससे आम जनमानस को आवागमन मे परेशानी होती है इसलिए सामग्री अन्यत्र स्थानों पर डाली जाए जिससे आवागमन सुचारू बना रहे। उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों को शीघ्र ही हैल्प लाईन नम्बर जारी करने के निर्देश दिये। जिससे आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। उन्होेने कहा उक्त हैल्प लाईन नम्बरों पर उपस्थित आपेरटर आम जनता की शिकायतों को दर्ज कर समस्याओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें तथा निदान करें।
बैठक में सीजीएम केवी श्रीनिवास राजू ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि भविष्य में इस प्रकार की पुर्नरावृत्ति नही होगी। उन्होंने कहा गैस पाईप लाईन बिछाने हेतु जितनी भी कमियां पाई गई है उन्हें तुरन्त ठीक कर लिया जायेगा। वर्तमान मे नगर निगम क्षेत्र की 222 किमी के सापेक्ष 95 किमी में गैस पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया। इसी तरह लोनिवि क्षेत्र केे 32.5 किमी के सापेक्ष 18.5 किमी गैस पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया है। बैठक में एसएसपी पंकज भटट, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी,जीएम एचपीसीएल अनिल कुमार, डीजीएम पंकज अग्रवाल के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.