डीएम वंदना सिंह ने किया नैनीताल ठंडी सड़क के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बीते दिनों नैनीताल ठंडी सड़क पर स्थित डीएसबी गर्ल्स हॉस्टल (कलावती पंत महिला छात्रावास) के निकट हुए भू-स्खलन को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे उपचारात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। जिसकी कुल लागत 1034 लाख रुपए है। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग द्वारा तकनीकी जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यस्थल पर एसडीए (सेल्फ ड्रिलिंग एंकरिंग) का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने यह भी बताया कि कार्य के निर्माण हेतु आ रही सामग्री के रखने की उचित व्यवस्था नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर नैनीताल प्रमोद कुमार को निर्देश दिए कि विद्यालय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण सामग्री को रखने के लिए स्टोर रूम हेतु आवश्यक स्थान उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता सहित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिए उन्होंने कहा भविष्य में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने हेतु आवश्यक प्राविधान कर लिए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, नैनीताल प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग अनिल वर्मा, सहायक अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग डीडी सती आदि उपस्थित रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page