DPMI (Delhi Paramedical and Management Institute) खेडा गौलापार काठगोदाम में पैरामैडिकल कोर्स के फर्जी डिप्लोमा देने वाला संचालक गिरफ्तार, SSP Nainital ने किया खुलासा
हल्द्वानी ( nainilive.com )- श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी थाना प्रभारियों व विवेचना ईकाईयों को जनपद में अनैतिक गतिविधि अथवा धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कठोर वैधानिक कार्यवाही अथवा प्रभावी विवेचना करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में विगत 11.10.2023 को वादी हिमांशु नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी मुखानी हल्द्वानी (DPMI खेडा, गौलापार काठगोदाम का वर्ष 2019 का छात्र ) की तहरीर जिसमें DPMI काठगोदाम के MD डाँ प्रकाश सिंह मेहरा और प्रधानाचार्य डाँ पल्लवी मेहरा व तनुजा गंगोला ( रिसेप्निस्ट ) के द्वारा राज्य में पंजीकरण के सम्बन्ध में लाखों रुपये हड़प लेने के आधार पर थाना काठगोदाम मे दिनांकः 11.10.2023 को मुकदमा अपराध संख्या 150/23 धारा 420 भादवि बनाम डाँ प्रकाश सिंह मेहरा, डाँ पल्लवी मेहरा, तनुजा गंगोला पंजीकृत किया गया। एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा सम्बन्धित पुलिस प्रभारी अधिकारियों को मामले का तत्काल खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिये गये।
थाना काठगोदाम में पंजीकृत उपरोक्त धोखाधडी के मामले में श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी0 हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम को टीम गठित करते हुए प्रभावी विवेचना कराये जाने के निर्देश दिये गये। सम्बन्धित अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्री मनोज कुमार को दी गयी। दौराने विवेचना DPMI काठगोदाम के संचालक/आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा वर्ष 2018 में DPMI दिल्ली की फ्रैंचाईजी ली गयी, और पूर्वी खेडा गौलापार में DPMI काठगोदाम कालेज का संचालन शुरु कर पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सो शुरु कर छात्रों को एडमिशन दिया गया। DPMI काठगोदाम द्वारा वर्ष 2018 के 08 छात्र छात्राओ, वर्ष 2019 के 37 छात्र छात्राओ, वर्ष 2020 के 21 छात्र छात्राओ को पैरामेडिकल कोर्स का डिप्लोमा दिया गया और वर्ष 2021 के 30 छात्र छात्राओ को डिप्लोमा देना शेष है।
दौराने विवेचना के क्रम में क्च्डप् काठगोदाम की मुख्य शाखा DPMI दिल्ली जाकर पता चला कि DPMI दिल्ली द्वारा DPMI काठगोदाम के वर्ष 2018 के 08 छात्र छात्राओ को ही अब तक डिप्लोमा प्रदान किया गया है व वर्ष 2019 के 37 छात्र छात्राओ के प्रथम वर्ष की परीक्षा कराकर प्रथम वर्ष की मार्कशीट दी गयी है। उसके बाद DPMI काठगोदाम के संचालक/आरोपी प्रकाश मेहरा (जोकि उक्त संस्थान का प्रबन्ध निदेशक है) द्वारा फीस जमा न करने पर DPMI दिल्ली द्वारा DPMI काठगोदाम को Fee डिफाल्टर घोषित कर कार्यक्रम बन्द कर दिया गया। वर्ष 2019 में कार्यक्रम बन्द होने के बाद भी आरोपी प्रकाश मेहरा द्वारा छात्र छात्राओ को अपने काँलेज में लाखों रुपये की फीस लेकर दाखिला दिया गया व विवेचना से वर्ष 2019 के 37 व 2020 के 21 कुल 58 छात्र छात्राओ को फर्जी डिप्लोमा प्रदान किया जाना प्रकाश में आया। जिस पर मुकदमा उपरोक्त में 467/468 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त प्रकाश मेहरा को दिनांक 27/12/2023 को कमलुवागांजा मुखानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त डाँ प्रकाश मेहरा (मैनेजिंग डायरैक्टर) पुत्र श्री खुशाल सिंह मेहरा नि0 पूर्वी खेडा गोलापार, काठगोदाम हाल गिरजा विहार, कमलुवागांजा, थाना–मुखानी मूल निवासी-ग्राम कैथी, थाना मुन्स्यारी जिला पिथौरागढ, उम्र-36 वर्ष पर मुकदमे का विवरणः मु0अ0सं0-150/23, धारा 420/467/468 भादवि0, थाना काठगोदाम पंजीकृत किया गया है ।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री विमल कुमार मिश्रा, उ0नि0 मनोज कुमार, कानि0 851 सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.