डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव 2022 में शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव 2022 के तीसरे दिन खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट व मॉडल का अवलोकन किया तथा प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों से वार्तालाप किया। कार्यक्रम संयोजक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के एस रावत ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम हेतु बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। तत्पश्चात एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत ने इस विज्ञान कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा स्वच्छता गीत एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डाॅ० धन सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि, शिक्षा में नवाचार करने, विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना किए जाने, आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल हेतु 90% का लक्ष्य, शीघ्र ही 2300 विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की भर्ती किये जाने के सम्बंध में अवगत कराया। सभी विद्यार्थियों को निशुल्क हेल्थ आईडी की व्यवस्था किए जाने एवं 2025 तक उत्तराखंड राज्य को 100% साक्षर बनाने का लक्ष्य रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से विद्यालयी शिक्षा के सिस्टम को पूर्णतया ऑनलाइन करने की व्यवस्था की जा रही है । शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों के समस्त पदोन्नति ,अन्य न्यायालय प्रकरण सुलझाने के प्रयास किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य कौस्तुभ चंद्र जोशी को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के एस रावत ने मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
शिक्षा मंत्री के साथ आए गणमान्य व्यक्तियों में भारतीय जनता पार्टी जनपद नैनीताल के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ हल्द्वानी के अध्यक्ष मुकेश बोरा, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी हेमंत द्विवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष हल्द्वानी विनीत अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
उपस्थित शिक्षा अधिकारियों में कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के एस रावत, एससीआरटी के अपर निदेशक डॉ आर डी शर्मा तथा संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत, कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक लीलाधर व्यास, अपर निदेशक प्रारंभिक अजय नौडियाल के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री हर्ष बहादुर चंद, खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी धारी अंशुल बिष्ट उपस्थित रहे।
राज्य विज्ञान समन्वयक देवराज सिंह राणा तथा जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी के अलावा विभिन्न जनपदों से आए विज्ञान समन्वयक तथा मार्गदर्शक शिक्षक एवं प्रधानाचार्य कमला शैल, डी के पंत के अतिरिक्त जितेंद्र सिंह अधिकारी, डॉ० सोहन सिंह माजिला, डॉ० कन्नू जोशी,शैलेंद्र जोशी,पुरुषोत्तम बिष्ट, हेम चंद्र जोशी, गोपाल बोरा, शंकर सिंह बोरा महेश पाठक, के एन लोहनी, डॉ० विवेक पांडेय, गौरीशंकर काण्डपाल, विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरधर सिंह मनराल और नवीन पांडे ने संयुक्त रूप से किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.