भीमताल ब्लॉक की हर ग्रामसभा में जा जाकर जनता को उपलब्ध करा रहे हैं आवश्यक मदद ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना काल में जहाँ संक्रमण की तेज रफ़्तार ने लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है , वहीँ कुछ जन प्रतिनिधि ऐसे भी हैं , जो अपने लोगों के बीच में हौंसला बन कर खड़े हैं। ऐसे ही एक जन प्रतिनिधि हैं भीमताल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट , जिनका शुरुआत से ही अपने जुझारूपन स्वभाव के कारण क्षेत्र की जनता के बीच में खासे लोकप्रिय भी हैं और हर समय मदद के लिए तैयार खड़े रहते हैं। इस कोरोना काल में जहाँ अपने प्रियजन एक दूसरे का साथ नहीं दे रहे हैं , वहां जनता के बीच उपस्थित रहकर उनको सबलता प्रदान करते हुए लोगों की वह हिम्मत बढ़ा रहे हैं। कोरोना काल की शुरुआत से ही वह जनता के लिए हर संभव सहायता कर रहे हैं , वहीँ इस दूसरी लहर में ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायत को आवश्यक बेसिक चिकित्सकीय उपकरण और कोरोना किट भी उपलब्ध करा रहे हैं और साथ ही जन जागरूकता के माध्यम से बीमारी के प्रति सचेत भी कर रहे हैं।

आज भी उनके द्वारा स्वयं खुर्पाताल न्याय पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया और साथ ही ऑक्सिमेटर, ग्लव्स , समूहों द्वारा निर्मित मास्क, स्प्रे सेनिटाइजर सार्वजनिक स्थानों के लिए वितरित किए गए। साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया की अपने क्षेत्र में लगने वाले आर टी पी सी आर टेस्ट हेतु गांव वासियों को ज्यादा से ज्यादा ले जाकर उनका टेस्ट सुनिश्चित करें ताकि समय रहते डॉक्टर की सलाह पर दवा शुरू की जा सके। इस अवसर पर खुर्पाताल ग्राम प्रधान मोहनी कनवाल, प्रधान अधोड़ा प्रेमा मेहरा, प्रधान रोखड़ कन्हैया जीना, प्रधान गहलना सुभाष चन्द्र, प्रधान थापला नीमा नेगी, प्रधान नलनी कु माया देवी, प्रधान बजून मीनाक्षी देवी, प्रधान खमारी मंजू बुडलाकोटी, गोविंद राणा, मनमोहन कनवाल, श्याम मेहरा,दीपू कलाकोटी, सहित अनेक लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने नकली नोट गिरोह के नेटवर्क को किया ध्वस्त, शिवम वर्मा से मिली लीड तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले का किया खुलासा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page