कुमाऊं एवं गढ़वाल के लिए तैयार होंगे ड्रोन कॉरिडोर- मुख्य सचिव

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में डाटा लेक ( Data Lake ) के सम्बन्ध में बैठक लेकर कहा कि डाटा लेक के अंतर्गत पीएम गतिशक्ति, अपणी सरकार और ई-ऑफिस को मजबूत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों को समीक्षाएं पोर्टल के माध्यम से शुरू की जाए। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपना डाटा शीघ्र अपडेट करने के निर्देश देते हुए कहा कि 01 अप्रैल से विभागों की टीएसी ( TAC ) और ईएफसी ( EFC ) पोर्टल के माध्यम से की जाएंगी। उन्होंने इस सम्बन्ध में आज ही शासनादेश जारी किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि विभिन्न प्रकार के आवेदन पत्रों के सरलीकरण की भी आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रकार के बिल, अदायगी और सेवानिवृत्ति के दौरान भरे जाने वाले विभिन्न प्रकार के फॉर्म और हस्ताक्षरों की प्रक्रिया को भी शीघ्र सरलीकरण किए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाला समय ड्रोन का है, इसीलिए ड्रोन सेल को मजबूत किया जाएगा। हल्द्वानी या नैनीताल से कुमायूँ क्षेत्र के लिए एवं देहरादून से गढ़वाल क्षेत्र के लिए ड्रोन कॉरिडोर ( Drone Corridor ) तैयार किए जाएं। साथ ही हेलीपोर्ट के साथ ड्रोन पोर्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली, डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम, डॉ. रंजीत सिन्हा, श्री विजय कुमार यादव एवं निदेशक आईटीडीए श्रीमती निकिता खंडेलवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page