डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉक्टर जेसी कुनियाल हुए फेलो ऑफ बाथ स्पा यूनिवर्सिटी बी एस यू लंदन से सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र तथा राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सेंटर हेड एनवायरनमेंट असेसमेंट एंड क्लाइमेट चेंज डॉक्टर जेसी कुनियाल को फेलो ऑफ बाथ स्पा यूनिवर्सिटी बी एस यू लंदन से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह सम्मान पर्यावरण ,विज्ञान ,फॉरेस्ट ,क्लाइमेट चेंज ,बायोलॉजी एंड ज्योग्राफी में उल्लखनीय कार्य हेतु दिया गया है । डॉक्टर कुनियाल इस अवार्ड को प्राप्त करने लंदन गए है । डॉक्टर कुनियाल ने पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉक्टर आरएस रावल तथा निदेशक प्रो सुनील नौटियाल को इसका श्रेय दिया है ।डॉक्टर कुनियाल ने डीएसबी परिसर से ज्योग्राफी से एमए करने के बाद पीएचडी भी कुमाऊं विश्वविधालय से की तथा पर्यावरण के छेत्र में महत्पूर्ण कार्य किया ।

कुटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल , प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉ.दीपक कुमार,डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान एवम निदेशक डीएसबी प्री नीता बोरा शर्मा , डीन एग्रीकल्चर प्रो जीत राम ,डीएस डबलू प्रो संजय पंत , भूगोल विभाग के प्रो आरसी जोशी ,प्रो अनिता पांडे ,डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी , डॉक्टर मोहन लाल ,डॉक्टर प्रकाश , डॉक्टर डीएस परिहार डॉक्टर मासूम रजा ,डॉक्टर कृतिका बोरा , डॉक्टर विनीता जोशी , प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो गीता तिवारी ,कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातन सेल अध्यक्ष डॉ.बी एस कालकोटि, उपाध्यक्ष डॉ.एस एस सामंत , प्रो जीसी जोशी, प्रो ऊमा मेलकानिया ,महासचिव प्रो ललित तिवारी एमबीपीजी के प्राचार्य डॉक्टर एनएस बनकोटी ,डॉक्टर बीआर पंत , ज्योति कांडपाल ,डॉक्टर गोकुल सत्याल ने बधाई एवम उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page