परीक्षाओ के संचालन व ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को लेकर कुलपति को दिया ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com)- छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति प्रो एनके जोशी को परीक्षाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं एवं ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आ रही दिक्कतों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

छात्र नेता हरीश राणा ने प्रदेश से बाहर जा चुके छात्रों को आने वाली समस्याओं, सार्वजनिक परिवहन की कमी, दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्याओं एवं सुगम क्षेत्रों में व्हाट्सएप ग्रुप में 40% से भी कम छात्रों की उपस्थिति पर विश्वविद्यालय की ऑनलाइन पढ़ाई पर प्रश्नचिन्ह उठाएं. विज्ञान एवं प्रैक्टिकल विषयों के लिए केवल पीडीएफ से पढ़ाई को छात्रों के साथ धोखा बताया गया. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर एवं मध्यवर्ती सेमेस्टर के विद्यार्थियों को ऑटो प्रमोट करने की व्यवस्था लागू करने के लिए मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  महाकवि कालीदास रचित अभिज्ञान शकुंतलम का हुआ प्रस्तुतिकरण

अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा के समय में कटौती करते हुए 2 घंटा करने, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न समाप्त कर केवल लघु उत्तरीय प्रश्न पत्र तैयार करने, प्रश्न पत्रों के सिलेबस में भी 50% कटौती करने एवं आसान एवं सरल प्रश्न पत्र की मांग की गई.

इस दौरान हरीश राणा, हल्द्वानी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुल्याल, कौशल बीरखानी, छात्रसंघ सचिव हिमांशु भट्ट, सांस्कृतिक सचिव करण बिष्ट, कोषाध्यक्ष फैजान आदि उपस्थित रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page