डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में बडिंग बोटानिस्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज बडिंग बोटानिस्ट कार्यक्रम हुआ जिसमें एम एससी प्रथम वर्ष सेमेस्टर एक एवम सेमेस्टर दो में सर्वाधिक अंक हासिल करने वालो विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पुरुस्कार स्वरूप 3000 रुपए का चेक तथा प्रमाण पत्र दिया गया। वनस्पति विज्ञान की पूर्व छात्रा डॉक्टर अंजू वर्मा ने एक लाख 5 हजार रुपए देकर इस पुरस्कार को प्रारंभ कराया। वर्ष 2021के लिए हिया जंगपांगी को तथा 2020 के लिए शीतल कोरंगा को , 2019 के लिए वसुंधरा लोधियाल तथा 2018 के लिए अर्चना फर्त्याल को बडिंग बोटानिस्ट पुरस्कार दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पी सी पांडे,प्री नीरजा पांडे ,प्रो एस सी सती ने पुरस्कार दिए । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बरगली ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर अतिथियों को तिलक लगाकर बैच लगाकर अंगवस्त्र भेट कर तथा प्रतीक चिन्ह लालटेन देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर अंजू वर्मा तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वाई एस रावत ऑनलाइन मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया । अतिथिओ ने विद्याथिओ से बेहतर रचनात्मक तथा उत्कृष्ट कार्य करने तथा अच्छा व्यहार करने को कहा , जिससे राष्ट्र एवम राज्य एवम विश्वविद्यालय का नाम गौवन्वित हो।डॉक्टर किरण बरगाली ने सभी का धनबाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर डॉक्टर अंजू वर्मा को विशेष धन्यवाद दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE का कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहाँ चेक करें

कार्यक्रम में डॉक्टर सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर कपिल खुलबे,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर हिमानी कार्की , दिशा उप्रेती ,रिया जोशी ,पूजा ,दीपा भट्ट युक्ता शर्मा शोध छात्र ,एमएससी के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  14 वर्ष पुरानी लम्बित समस्या का आयुक्त IAS Deepak Rawat ने एक दिन में कराया समाधान
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page