विधायक संजीव आर्या के प्रयासों से श्रमिकों की मिली राशन किट व छाता

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल विधायक संजीव आर्य के निर्देशन में श्रमविभाग के माध्यम से बेतालघाट विकास खंड के बेतालघाट क्षेत्र में आज बजेडी , पागकटारा,डोलकोट,पालडी, हरोली, शिमलखा, डंडेसारी,मल्लीपाली,हरचनोली, घोडियाहल्सौ,जोशीखोला,रोपा कटमीगजार आदि गाँव में 250 श्रमिकों को विभाग की ओर से राशन किट व छाता का वितरण किया गया है ।


अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने इस दौरान उत्तराखंड की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए बहुत ही कल्याण कारी योजनाओं का संचालन किया गया है ।प्रत्येक लाभार्थी के खाते में दो हज़ार रूपये भी आ गये है ।इसके लिए उन्होंने मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य, नैनीताल विधायक संजीव आर्य का विशेष आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी,सुमित सुयाल,राहुल सिह, ललितमोहन तिवारी,नवीन कशमीरा,कानतीराम,रविआर्य,बालादत्त,भुवन विष्ट,ललित रिखाडी,धीरज भंडारी,चतुरसिह,चन्द्र प्रकाश,जीवनसिह रमेशचन्द्र कोहली आदि मौजूद थे ।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page