राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लाॅच किया जायेगा ई-ऐपिक भी
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com )- आगामी 25 जनवरी को जनपद में विगत वर्षों की भाॅति राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। 11वे मतदाता दिवस की विषय वस्तु ’’ हम हैं सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’’ निर्धारित की गयी है। मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड’19 सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-ऐपिक भी लाॅच किया जायेगा।
मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए गत दिवस देर रात्रि उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। समस्त विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता दिवस आयोजित किया जायेगा जिसमें मतदाता शपथ ग्रहण करायी जायेगी। उन्होंने स्कूल, काॅलेजों एवं शिक्षण संस्थानों के माध्यम से ’’सभी मतदाता बनें सशक्त, सकर्त, सुरक्षित एवं जागरूक’’ विषय पर आधारित आॅनलाईन कार्यक्रम, प्रतियोगिताऐं आयोजित किये जाने के साथ ही वाद-विवाद, संभाषण एवं कला व ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धाऐं भी आयोजित कराने के निर्देश समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों व उप शिक्षा अधिकारियों को दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोलिया ने बताया कि प्रत्येक मतदान स्थल पर बीएलओ के द्वारा उपस्थित नागरिकों को शपथ ग्रहण करायी जायेगी। प्रत्येक बीएलओ आवश्यक सभी प्रारूप सहित मतदान स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहते हुए क्षेत्र के छूटे हुए अर्हता प्राप्त नागरिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की कार्यवाही करेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए पंजीकृत मतदाताओं को बैज और वोटर आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों द्वारा भी शपथ दिलायी जायेगी। उन्होंने ऐंसे दिव्यांग मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकें हों और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए। समस्त कार्यालयों में भी मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण करायी जायेगी।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी विवेक रायॅ, गौरव चटवाल, रिचा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.