बेतालघाट में समाजसेवी राहुल अरोड़ा द्वारा किए गए विकास कार्यो का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ
संतोष बोरा , बेतालघाट/नैनीताल ( nainilive.com )– रविवार को बेतालघाट सेवा समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे दूरस्थ ब्लॉक बेतालघाट में पहुँचे थे इस दौरान उनका भब्य स्वागत किया गया। समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में गौ माता की मूर्ति भेंट की गयी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने राहुल अरोड़ा द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की काफी प्रशंसा की और कहा कि जब भी राहुल मुझे बुलाएगा में इसके लिए हर समय खड़ा रहूंगा।
इस दौरान बेतालघाट ब्लॉक के सभी प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक,इंटर कॉलेजों को बेतालेश्वर सेवा समिति के निर्देशन में ब्लॉक के शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।हेम चंद्र जोशी,हरीश चंद्र आर्य,महेंद्र सिंह भाकुनी,प्रकाश चंद्र पन्त,गीता धामी को पुरस्कृत किया गया। तथा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त सभी कार्मिकों को भी शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान राहुल अरोरा ने शिक्षा मंत्री से बेतालघाट के राजकीय इंटर कालेज के लिए एनसीसी व जीजीआईसी बेतालघाट विद्यालय के लिए गणित विषय के लिए मांग की,जिसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि गणित विषय जल्द ही जीजीआईसी में इस सत्र से शुरू करवाएंगे और एनसीसी के लिए उन्होंने कहा कि एनसीसी केंद्र से उत्तराखंड शिक्षा विद्यालय से लेटर जाता है। और वहां से स्वीकृति मिलती है और जैसे ही एनसीसी के लिए स्वीकृति मिलेगी तो स्पेशल घाट का नाम प्राथमिकता में रखूंगा मैं बेतालघाट में एनसीसी के लिए प्राथमिकता रखूंगा और जब भी एनसीसी होगी तो मैं सबसे पहले बेतालघाट का नाम रखूंगा।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ बेतालघाट द्वारा शिक्षा मंत्री को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली हेतु उत्तराखंड सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करे।जिससे सभी अध्यापकों व कर्मचारियों का बुढापा सुरक्षित हो सके।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, दलीप बोहरा, तारा सिंह भण्डारी, जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा मनोज पडलिया, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा रमेश तिवारी, दीप रिखाडी, मोहित बिष्ट, जानकी लोहिया, मंजू पंत, सीमा तिवारी, राजू जैडा, प्रेम महाराज, दलीप नेगी, धीरज जोशी, आदि लोग मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.