सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी की कोशिश लाई रंग, विद्युत विभाग जगा

Share this! (ख़बर साझा करें)


नगर वार्ड 3, 4, पर्यटन नगरी नौकुचियाताल एवं उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों की विद्युत समस्या का होगा अब सामाधान


नैनीताल ( nainilive.cóm)- नौकुचियाताल परिक्षेत्र 4200 उपभोक्ताओं की बार-बार लाईट जाने की परेशानी, लो वोल्टेज समस्या के निराकरण के लिए विद्युत विभाग ने 143.39 लाख का स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा भीमताल । मामला नगर पालिका भीमताल के अंतर्गत भीमताल से नौकुचियाताल भू-भाग का है। पिछले कई सालों से यहाँ के क्षेत्रवासी, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग बार-बार बिजली जाने, बिजली में वोल्टेज की कमी एवं घरेलु विद्युत उपकरण चार्ज न होने, न जलने, न चलने की शिकायतें विद्युत विभाग से करते आ रहे थे विभाग भी जनता के प्रेशर से हमेशा दिक्कतों में घिरा रहता था । सहानुभूति के अलावा विभाग के पास जनता को कुछ और देने का दूसरा विकल्प नहीं था, क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने की मांग समय-समय पर उपभोक्ताओं द्वारा उठते ही रहती है ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

नवनिर्वाचित वार्ड 3 एवं वार्ड 4 की सभी परिवारों की प्रमुख परेशानी को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी द्वारा कुछ समय पहले इस संबंध में विधायक जनता दरबार में भी मांग को प्रमुखता से उठाया गया था, जिस पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने जनता समक्ष विभाग से लोगों की समस्या को शीघ्र हल करने की बात भी कही थी । ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के चलते लगभग पूरा क्षेत्र पर्यटन पर ही निर्भर है एसे में बिजली वोल्टेज कम आने बार-बार बिजली आने-जाने की परेशानी का स्थाई समाधान होना जनता हित में आवश्यक हो गया था जिसको देखते बृजवासी ने जनता की मुख्य माँग को सरकार के समाधान पोर्टल पर दर्ज किया और विभाग से शीघ्र विद्युत संबंधित 4200 उपभोक्ता परिवारों की मांगों पर कार्यवाही करने को कहाँ । जिस पर विभाग ने समाधान खोजा और कार्यवाही की 143.39 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जिसमें धन स्वीकृति होते ही 11 केवी 85 किमी लंबी भीमताल से नौकुचियाताल जाने वाली विद्युत लाईन का पोषक विभाजन विभाग करेगा जिसके बाद लगभग पूरे क्षेत्र की विद्युत संबंधित परशानियों का समाधान हो ही जाएगा ।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page