आठ सितंबर से होंगी यूओयू की वार्षिक परीक्षाए, -25 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूओयू में 20 जुलाई तक ले सकते हैं ऑनलाइन एडमिशन

यूओयू में 20 जुलाई तक ले सकते हैं ऑनलाइन एडमिशन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – उत्तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय ने सत्र 2020-21 की वार्षिक परिक्षाएं संपन्न कराने की तैयारियां शुरू कर ली हैं। तैयारियों को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने परीक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें परीक्षा की तैयारियों से संबंधित कई महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद परीक्षा विभाग ने वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी। जिसे परीक्षार्थी विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। परीक्षाएं आठ सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेंगी। परीक्षाएं राज्‍य के 40 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगी। परीक्षा की तिथि शुरू होने से एक सप्‍ताह पूर्व से परीक्षार्थी विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने कहा कि परीक्षाएं ओएमआर शीट के माध्‍यम से होंगी। जिसमें पीजी डिप्‍लोमा, स्‍नातक/स्‍नातकोत्‍तर कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्‍टर व अंतिम वर्ष के परीक्षार्थी ही भाग लेंगे। उन्‍होंने कहा कि स्‍नातक स्‍तर पर प्रत्‍येक विषयों के दो –दो प्रश्‍नपत्रों की परीक्षाऐं एक साथ की जाएंगी, जिसकी सूचना वे पूर्व में भी दे चुके हैं। उदहारण के लिए यदि बीए तृतीय वर्ष में इतिहास के दो प्रश्‍नपत्र हैं तो दोनों के प्रश्‍नपत्र एक साथ ही दो खंडो में होंगे जो एक एक घंटे में बंटे होंगें और एक खंड में 40 प्रश्‍न होंगे। एक प्रश्‍न दो अंको का होगा। कुल प्रश्‍न पत्र (खंड) 80 अंकों का होगा। कुल मिलाकर एक प्रश्‍नपत्र दो घंटे का होगा। इससे छात्रों का समय और दिन बचेंगे, यह सब कोविड 19 के प्रोटोकॉल और छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए किया गया। कहा कि इस परीक्षा में लगभग 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page