Nainital की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की चुनाव प्रक्रिया हुई शुरू

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

News Desk , Nainital ( nainilive.com )- नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा मल्लीताल के 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया तीन वर्षीय निर्वाचन 2022–2025 के लिए आज शनिवार से प्रारम्भ हो गई है । 29 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार साह ने बताया कि श्री राम सेवक सभा में इसके लिए 6 नवंबर रविवार को सुबह 11:00 से 2:00 तक 42 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान द्वारा 15 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे। मतदान के बाद उसी दिन 3:00 बजे के बाद मतगणना शुरू होगी उसके पश्चात विजयी 15 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की जाएगी।

चुने गए 15 कार्यकारिणी सदस्यों में से संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रबंधक आदि पदाधिकारियों की घोषणा होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार साह ने बताया कि 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र बिक्री किए जाएंगे। 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को नामांकन होंगे। 2 नवंबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच की जायेगी। 3 नवम्बर को नाम वापसी, 6 नवंबर को मतदान श्री राम सेवक सभा में सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मतदान के बाद 3:00 बजे से मतगणना शुरू कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता धनराशि रू० 39653619 के निपटाए 1083 मामले

शनिवार को पहले दिन 15 नामांकन फार्म की बिक्री हुई है। यह चुनाव 3 वर्ष के लिए मान्य होंगे। चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी भुवन बिष्ट, पर्यवेक्षक हरीश सिंह राणा एवं डॉ ललित तिवारी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  रईसी और ठाठ दिखाने के लिए चुरा डाली इनोवा कार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page