स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ,हरिद्वार , हल्द्वानी राज्य स्तरीय हाकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश
हल्द्वानी ( nainilive.com )- राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी खेल विभाग के तत्वाधान में श्रीमती रसिका सिद्दीकी जिला क्रीड़ा अधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज दूसरे दिन के मैच जो खेले गए कृमशः (पिथौरागढ़ वर्सेस देहरादून जिसमें देहरादून 2–0 से ,) ( काशीपुर वर्सेस चमोली जिसमें काशीपुर 3—0से,) (टिहरी वर्सेस हरिद्वार जिसमें हरिद्वार 4–0 से ) (उत्तरकाशी वर्सेस हल्द्वानी जिसमें हल्द्वानी 3–1से,) (रुद्रप्रयाग वर्सेस स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून 9—0 से) गोलो से उक्त टीमें विजेता रही।
सभी टीमों के बच्चों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता वाह वाही लूटी। आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री किशोर बाफिला उत्तराखंड हॉकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जिनका उप कीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल द्वारा फूल बुके देकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलते हुए शुभकामनाएं दी। समारोह मैं अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी भीम सिंह बिष्ट, तिलोक जीना क्रिकेट कोच श्री जगत सिंह अंतरराष्ट्रीय धावक, श्रीमती जानकी कार्की एवं श्रीमती बबीता बिष्ट उप क्रीड़ा अधिकारी, किशोर पाल व गौरव खोलिया फुटबॉल कोच, , समस्त पत्रकार मीडिया बंधु ,स्टेडियम स्टॉप ,खेल प्रेमी जनता व खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।
टूर्नामेंट पर्यवेक्षक श्री जुबेर अहमद प्रतियोगिता में अपनी तीसरी आंख से पेनी नजर बनाए हुए हैं। आज पाच मैच के अंपायर रेेफरी भानु प्रकाश अग्रवाल व विकास पंत , गोविंद लटवाल व दीपक मेहरा , सौरभ पटवाल व महेश्वर नेगी, टेक्निकल में श्री त्रिभुवन श्री दिव्यांश गंगवार, दीक्षित जोशी , उदय उपरेती, श्री वरुण बेलवाल उप कीड़ा अधिकारी ने यह भी बताया कि कल प्रातः 9:00 बजे से पहला मैच देहरादून वर्सेस काशीपुर दूसरा मैच हरिद्वार वर्सेस स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के मध्य मैैच खेलें जाएंगे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.