गर्मियों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम और फायर हाईड्रेण्टों के सुचारू संचालन के लिए हुआ टीमों का गठन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि ग्रीष्मकाल में अग्निकाण्ड, वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम-नियंत्रण के लिए जिले के नगरीय इलाकों में संचालित फायर हाईड्रेण्टों के सुचारू, प्रभावी संचालन के दृष्टिगत हाईड्रेण्टों के भौतिक निरीक्षण और क्रियाशीलता का परीक्षण के लिए टीमों को गठन किया गया है।जिसके अंतर्गत नैनीताल नगर क्षेत्रान्तर्गत उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अग्निशमन अधिकारी, हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अग्निशमन अधिकारी, लालकुआँ नगर क्षेत्रान्तर्गत में उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी, रामनगर के लिए उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, और अग्निशमन अधिकारी की टीमों का गठन किया गया। बताया कि सभी टीमें अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त फायर हाईड्रेटों का भौतिक निरीक्षण करते हुए, उन्हें मौके पर संचालित करते हुए हाईड्रेण्टों में पानी की उपलब्धता और प्रवाह की जांच कर निरीक्षण / जांच की जानकारी deocnainital@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page