मिसाल: कोरोना काल में हिमाचल के एक युवा ने अपने होटल को बनाया कोविड सेंटर
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com )- कहते हैं कि नजरिया बदलो तो नजारे अपने आप बदल जाते हैं। इन पंक्तियों के मायने यूं तो बेहद बड़े हैं, लेकिन मुश्किलें दिलों के इरादे आजमाती हैं। ऐसे में जो विपरीत हालात में भी अपनी समझदारी और बेहतर नजरिए को अपने काम का जरिया बनाते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है।
कोरोना काल में लोगों की कर रहे मदद
जी हां, कोरोना महामारी के इन मुश्किल हालातों में भी ऐसी ही अनेक मिसालें हैं, जो एक-दूसरे के लिए संकटमोचक बनकर सामने आ रही हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक शख्सियत से रूबरू कराएंगे जो कोरोना महामारी के इस दौर में समाज के लिए सकारात्मक कार्य करने में जुटे हैं।
केलंग में एक युवा ने अपना होटल कोविड सेंटर के लिए प्रशासन को दिया
लाहौल स्पीति के केलंग निवासी व होटल मालिक तंजिन कारपा ऐसे लोगों में से एक हैं, जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के कोरोना मरीजों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। तंजिन ने न केवल केलंग के माल रोड स्थित अपना होटल जिला प्रशासन को डेडिकेट करके कोविड केयर सेंटर के लिए सौंपा है बल्कि अपना स्टाफ भी कोरोना रोगियों की सेवा में लगा दिया है।
लाहौल स्पीति कार्यकारी उपायुक्त ने की तारीफ
लाहौल स्पीति कार्यकारी उपायुक्त राजेश भंडारी भी तंजिन की पहल से काफी खुश हैं। उन्होंने इस बाबत कहा है कि अगर लोग इस तरह से आएं तो कोरोना की इस महामारी को जल्दी ही भगाया जा सकता है। तंजिन की इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है। अन्य लोग भी उनसे सबक लेकर मुश्किल की इस घड़ी में सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं और ऐसे में तंजिन की ये पहल सराहनीय है।
इस डेडिकेटेड सेंटर में कोरोना मरीजों के रहने के साथ-साथ उनके मनोरंजन की भी उचित व्यवस्था की गई है, जिससे कोरोना रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में भी मदद मिलेगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.