अनुकरणीय : ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद बना डाली ढाई किमी लंबी सड़क

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल/कोटाबाग ( nainilive.com )- जब कही से कोई उम्मीद नजर नही आई तो,सड़क मार्ग से वंचित ग्रामीणों द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते किए गए, लॉक डाउन का सद्पयोग करते हुए श्रमदान कर ढाई किमी लंबी सड़क बना डाली।

जनपद कोटाबाग ब्लॉक के डोला गांव निकासी भारतीय सेना में कार्यरत किशन सिंह कपकोटी बीते तीन सप्ताह पहले छुट्टियों पर अपने गांव वापस पहुँचे, तो उन्होंने गांव वालो को सड़क मार्ग नही होने के चलते हो रही दिक्कतों को लेकर युवाओं से बात की, और खुद श्रमदान के जरिए सड़क निर्माण का फैसला लिया जिसपर गांव के 20-22युवा तैयार हो गए। जिसके बाद,गांव के 22 परिवारों से एक लाख रुपये की सहयोग राशि एकत्र कर युवाओ द्वारा सड़क मार्ग का निर्माण कर डाला।

सड़क निर्माण में श्रमदान करने वालो में भुवन कपकोटी, योगेश कपकोटी,योगेश मेहरा,दिगम्बर मेहरा,यतेंद्र मेहरा,हरीश बिष्ट आदि की भूमिका रही।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page