नशे के विरू़द्व अभियान में बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया विस्तार से

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )- ज़िलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को नगर निगम इन्टर कालेज काठगोदाम मे सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत एवं प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा नशे के विरू़द्व अभियान में प्रतिभाग कर बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया।


सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह ने कहा कि बच्चों में सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक विकास में नशा सबसे बड़ी बाधा बनता है। वर्तमान परिवेश में तो छोटे-छोटे बच्चे भी नशे के आदी हो रहे हैं। उन्होंने कहा आने वाली युवा पीढ़ी को नशामुक्ति अभियान से जोड़ा जाए, तो इसके सार्थक परिणाम भी आएंगे। उन्होंने बच्चों को नशे का प्रकार, शारीरिक नुकसान, गलत संगति, दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा नशा मुक्ति अभियान के साथ ही हमें प्लास्टिक का प्रयोग भी नही करना चाहिए हमें संकल्प लेना होगा कि भविष्य में हम प्लास्टिक का प्रयोग नही करेंगे तभी हमारा शहर एवं पर्यावरण स्वच्छ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी


प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि गुड टच बैड टच , चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा पॉक्सो एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । डा0 रश्मि पंत द्वारा भावनात्मक व दिलचस्प तरीक़े से बच्चों को किशोर अवस्था में बच्चों में आने वाले बदलाव, तथा पॉक्सो एवं ड्रग्स के हानि के सम्बंध में जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों को नशा मुक्ति अभियान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुष्पा गोस्वामी, अध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद, आउटरीच वर्कर प्रकाश काण्डपाल के साथ ही कालेज के अध्यापक, अध्यापिकायंे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page