पिछले 24 घंटों में Corona के 31,222 नए मामले आए सामने, जानें कितनों ने तोड़ा दम
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना का कहर एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। जिसके चलते लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है। बता दे कि आज देश में कोरोना के 31,222 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3,30,58,843 हो गई है। वही 290 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,41,042 हो गया है.।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 42,942 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,22,24,937 हो गई है.
आपको बता दे कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 3,92,864 है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.05 प्रतिशत है, जो पिछले 8 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.56 प्रतिशत है, जो 74 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.48 प्रतिशत हो गया है.