पत्रकार की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर की 15 हजार की ठगी

पत्रकार की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर की 15 हजार की ठगी

पत्रकार की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर की 15 हजार की ठगी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- नगर में पत्रकार की नकली फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों से पैसे ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद पत्रकार द्वारा पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पीड़ित के अनुसार सोमवार करीब शाम सात बजे किसी व्यक्ति द्वारा नगर के एक पत्रकार की नई आईडी बनाकर उसके परिचितों को मैसेज भेज दिए। मैसेज में परिचितों से रुपयों की मांग की गई। जिसके बाद एक परिचित द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में 1500 रुपये डाल दिये गए। यह शिलशिला और आगे चलता इससे पहले किसी परिचित ने पत्रकार को फोन कर इस बात की सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

जिसके बाद पत्रकार द्वारा अंदाजा लगा लिया गया कि उनके नाम की दूसरी आईडी बनाकर उनसे ठगी कर ली है। परिचितों से पूछताछ के बाद पता चला कि ठग ने कई लोगों से रुपयों की मांग की गई है। जिसके बाद पत्रकार द्वारा तल्लीताल थाने में मामले की जांच के लिए शिकायती पत्र दिया है।
तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

यह भी पढ़ें : पूरे भारत में फिर मिले 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, अब तक कोरोना संक्रमण से 96 लाख लोग संक्रमित

यह भी पढ़ें : 1 अक्टूबर से बदल रहे नियम , अब ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी रखने की कोई जरूरत नहीं

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

यह भी पढ़ें : उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने जीती कोरोना से जंग

यह भी पढ़ें : पहाड़ के किसानों को सुविधा और समुचित लाभ दिलाने के लिए ‘भीमताल एवं धारी’ में शीघ्र खुले उप मंडी

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page