बासु दा को भावभीनी श्रंद्धाजलि। -अलविदा बासु चटर्जी , तुम्हे भुला न पाएंगे।

Share this! (ख़बर साझा करें)

-पलभर में ये क्या हो गया, वो मैं गई वो मन गया, ,,,,,,,,,, सावन आया अबके सजन ,,,

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- छोटी सी बात, खट्टा मीठा, स्वामी, रजनीगंधा, चितचोर, बातों बातों में, सारा आकाश, मनपसंद, चमेली की शांदी और मंजिल जैसी हिट फिल्में देने वाले बासु चटर्जी 93 साल की उम्र में गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए। 1969 में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और लोगों के दिलों में अलग सी छाप छोड़ते चले गए। उनकी फिल्मों की कहानी आम आदमी के जीवन की कहानी होती थी। यही एक बड़ी वजह थी कि 70 व 80 का दशक बॉलीवुड में उनके नाम हो गया। उस दौरान एक तरफ बड़े बड़े सितारों की बड़ी फिलमें थी तो दूसरी तरफ छोटी सी बात और बातों बातों में जैसी छोटे कलाकारों को लेकर फ़िल्म बनाकर बड़ी फिल्मों को न केवल टक्कर दी, बल्कि समाज को आम इंसान के जीवन के सच को रुपहले पर्दे के जरिए दिखाया। उनके फिल्मों की दिल को स्पर्श करने वाली बात मधुर संगीत हुआ करता था। उनकी फिल्मों के दर्जनों गीत आज भी जुबान से उतर नही पाए है और न ही कभी उतर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page