भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर मध्य क्षेत्र कानपुर के शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता के हुए फाइनल मैच

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- दिनांक 25/07/2024 भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर मध्य क्षेत्र कानपुर के शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेला गयाI इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को हल्द्वानी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री डी के जोशी जी ने पुरस्कार वितरित किए I

शतरंज में पुरुष वर्ग के विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों के नाम:

  1. दिनेश केo शर्मा
  2. गजेंद्र सिंह

शतरंज में महिला वर्ग के विजेता,उपविजेता खिलाड़ियों के नाम:

  1. तनुजा कौशल
  2. पूनम दुबे

कैरम में पुरुष वर्ग के विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों के नाम:

  1. सागीर अहमद
  2. ज़हीर अहमद
यह भी पढ़ें 👉  Nainital: अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के खेले गये चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले एवं दो सेमीफाइनल मुकाबले

कैरम में महिला वर्ग के विजेता उपविजेता खिलाड़ियों के नाम:

  1. रेनुका रॉय
  2. शिवांगी कन्नौजिया

हल्द्वानी मंडल के खेल सचिव श्री केo एनo भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ-साथ एक पौधा वितरित करके एक अनूठी पहल की तथा सभी से आग्रह किया कि इस पौधे को अपने साथ सुरक्षित रूप से रखते हुए रोपित करने का आह्वान कियाI

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री डी के जोशी विशिष्ट अतिथि श्री एसo सीo गौतम, प्रादेशिक प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) ने कार्यक्रम का पुरस्कार वितरित किएI हल्द्वानी मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एसo केo वर्मा, प्रबंधक (कार्मिक एवं औo संo) द्वारा मुख्य अतिथि, खिलाड़ियों एवं आयोजन में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, दिनेश शर्मा (अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर शतरंज) ज़हीर अहमद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (कैरम) बृजेश अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (शतरंज) श्री हरीश तिवारी, श्री अभिषेक पांडे, श्री संजीव सिंह का स्वागत व अभिनंदन किया तथा आयोजन समिति के सचिव श्री बीo एसo ह्यांकी, शाखा प्रबंधक नैनीताल श्री निखिल चौहान एवं समिति के सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया l कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज त्रिपाठी ने किया l समिति में श्री केवल भट्ट, अशोक कश्यप, राजेश, करन मेहरा, रवि कांत राजू, हेम कांडपाल, हरीश नयाल, मुकुल सनवाल, श्रीमती मीना एवं मिस पूनम सरोज सम्मिलित रहे l प्रतियोगिता का फाइनल दिनांक 25/07/2024 को संपन्न हुआ तथा पुरस्कार वितरण सांय 3 बजे से प्रारम्भ हुआI जिसमें हल्द्वानी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री डीo के o जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेI

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page