डीएम नैनीताल की सख्ती के बाद आरटीओ ने किये 210 वाहनों के चालान , 06 वाहन किये किये सीज
हल्द्वानी ( nainilive.com )- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 26 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक जनपद नैनीताल में चैकिंग अभियान में 210 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज किया गया।
इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जनपद नैनीताल में मोटरयान अधिनियम 1988 एवं सपठित केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 एवं उत्तराखण्ड कराधान अधिनियम 2003 के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में संचालित वाहनों के विरूद्ध दिनांक 26 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक निरन्तर जारी चैकिंग अभियानों परिवहन विभाग द्वारा 210 वाहनों के चालान किये गये।
उन्होंने कहा कि चैकिंग अभियान में वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 40 भारवाहनों, 39 दो पहिया वाहन, 11 ऑटो व ई-रिक्शा, 03 बसें एवं अन्य 104 वाहनों के चालान किये गये तथा 06 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया। अभियान के दौरान 71 ओवरस्पीडिंग, 15 ओवरलोड यात्री वाहन, 07 ओवरलोड भारवाहन के चालान किये गये, 11 वाहन बिना फिटनेस, 10 बिना परमिट, 17 बिना लाईसेन्स, 33 बिना टैक्स, 18 बिना बीमा, 36 बिना हेल्मेट, 22 बिना सीटबेल्ट, 02 ट्रिपल राईडिंग सहित 49 अन्य अभियोगों में चालान किये गये । सभी प्रवर्तन दलों को सभी प्रकार के वाहनों में निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.