जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत खेले गए फुटबॉल मैच

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में अण्डर-17 बालक व अण्डर-19 बालिका वर्ग के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि प्रथम मुकाबले में बेतालघाट एवं बिंदुखाता के बीच खेला गया जिसमें बिंदुखाता ने जीत प्राप्त की। इसी प्रकार दूसरा मुकाबला IRB व लाल कुआं के बीच खेला गया जिसमें लालकुआं ने जीत प्राप्त की, तीसरा मुकाबला रानीबाग एवं MPTI के बीच खेला गया जिसमें रानीबाग ने जीत प्राप्त की। इसी प्रकार अगला मुकाबला CFC रामनगर व लामाचौड के बीच खेला गया , जिसमें CFC रामनगर ने जीत प्राप्त की। इसके बाद JMPS पिरूमदारा व ITI हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें JMPS पिरूमदारा ने जीत प्राप्त की।


इसी प्रकार अंडर-19 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में जीजीआईसी हल्द्वानी वह रामनगर के बीच खेला गया जिसमें रामनगर ने जीत प्राप्त की। इसके उपरांत गार्डन वैली रामनगर व हल्दूचौड़ के बीच खेला गया जिसमें हल्दूचौड़ ने जीत प्राप्त की। फाइनल मुकाबला में अंडर-19 बालिका वर्ग में गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल व रामनगर के बीच खेला गया जिसमें रामनगर ने जीत प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


इस अवसर पर जिला कीड़ा अधिकारी जानकी कार्की , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डी एन काण्डपाल, प्रधान सहायक लीलाधर भट्ट, शिवदत्त नैनवाल, महेश बिष्ट ,भागवत मेर, गोपाल नेगी ,जितेंद्र बिष्ट, संजय वर्मा,आनंद देव, विवेक, प्रियांशु, गोपाल सिंह नेगी, नवीन चंद आर्य, दिवाकर रावत, करन टम्टा, मदन लाल, सुरेश चंद, हेमा सूर्या , लक्ष्मी के साथ ही खिलाड़ी मौजूद रहे। फुटबॉल मैच का संचालन नवनीत पांडे द्वारा किया गया।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page