लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्पादन हेतु नैनीताल जिले में कई विभागों ने अभी तक नहीं उपलब्ध कराया कर्मचारियों का डेटा , होगी कठोर कार्यवाही

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादन हेतु जनपद के अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी,कर्मचारी एवं शिक्षकों की सूची डाटा बेस तैयार करने हेतु 20 नवम्बर 2023 तक विवरण उपलब्ध कराने केे निर्देश दिये गये थे। कतिपय विभागों, कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने अधिष्ठान मंे कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण आतिथि तक उपलब्ध नहीं कराया है।


उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने 30 दिसम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि विवरण उपलब्ध नही कराने पर प्रतिनिधित्व अधिनियम धारा 159 के तहत सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निवार्चन 2024 के सफल सम्पादन हेतु जनपद के समस्त अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों,कर्मचारियों व शिक्षकों का विवरण 20 नवम्बर 2023 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन आतिथि तक कतिपय विभागों द्वारा विवरण उपलब्ध नही कराया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त अधीनस्थों को निर्देश दिये हैं कि 30 दिसम्बर 2023 तक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

उन्होंने कहा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने कहा 30 दिसम्बर तक अधिकारियों, कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध नही कराने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 159 मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल मंे लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page