भाजपा के पूर्व नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

भाजपा के पूर्व नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

भाजपा के पूर्व नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नई दिल्ली / देहरादून ( nainilive.com )-  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है. जसवंत सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं. वह बीते काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और कौमा में थे। बीते 28 जून को उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था , जहाँ आज कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जसवंत सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जसवंत सिंह के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा, जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.

वहीँ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक लोकप्रिय जननेता और कुशल प्रशासक थे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page