डी०एस०एक मैदान में रखे लोहे के जाल व रेलिंग हटाने / खेल के मैदान में हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने को लेकर पूर्व सभासद मनोज जगाती ने दिया ज्ञापन
नैनीताल ( nainilive.com )- डी०एस०एक मैदान में रखे लोहे के जाल व रेलिंग हटाने / खेल के मैदान में हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने हेतु एवं डी०एस०ए० मैदान में मस्जिद के आगे बड़े बड़े पिलर डालकर खेल के मैदान को छोटा किया जाने के संबंध में नैनीताल नगरपालिका के पूर्व सभासद मनोज साह जगाती ने अपना विरोध जताते हुए ज्ञापन जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा है। अपने सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि – नैनीताल शहर में बच्चों व खिलाड़ियों के खेलने के लिए डी०एस०ए० एक मात्र खेल का मैदान है और मल्लीताल मस्जिद के आगे रोड चौड़ा कर इस खेल के मैदान को छोटा किया जा रहा है। जो कि नैनीताल के बच्चों व खिलाड़ियों के लिए एक दुभाग्य है। मस्जिद के आगे रोड पहले से ही काफी चौड़ी है। जिसमें दो गाडिया एक साथ चल सकती है । परन्तु उसके बाद भी इसे डी०एस०ए० मैदान में बड़े-बड़े पिलर देके चौडा किया जा रहा है। जिस कारण खेल के मैदान की चौड़ाई कम हो रही है और खेल मैदान के अंदर भारी भरकम निर्माण सामग्री भी रखी गयी है (नगर पालिका के नीचे लोहे के जाल व रेलिंग ) जिसके चलते काफी बच्चे व खिलाड़ी चोटिल हो रहे है। जबकि मजिस्द के आगे जाम पार्किग की वजह से लगता है। नैनीताल में जगह-जगह में पार्किग बन गयी है। और पूर्व में भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा भी खेल के मैदानों को सुरक्षित रखने हेतु आदेश दिये जा चुके है।
उन्होंने निवेदन किया है कि इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए डी०एस०ए० खेल के मैदान में कोई भी निर्माण कार्य नही करा जाये तथा खेल मैदान के अंदर जो निर्माण सामग्री भी रखी गयी है (नगर पालिका के नीचे लोहे के जाल व रेलिंग ) हटाने की
कृपा करें ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.