पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल समेत उक्रांद परिवार ने जताया नैनीताल के पूर्व पालिकाध्यक्ष की पत्नी के निधन पर गहरा शोक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम नारायण की धर्मपत्नी कमला देवी के निधन का समाचार से नगर में शोक के लहर फ़ैल गयी है। उनके निधन पर नगर के विभिन्न दलों के राजनेताओं सहित संगठनों ने दुःख प्रकट किया है , वहीँ उत्तराखंड क्रांति दल ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल सहित उक्रांद परिवार ने उनके निधन पर शोक जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की हैं। अपने शोक सन्देश में उन्होंने कहा –

अत्यंत दुखद! नगर पालिका परिषद् नैनीताल के निवर्तमान अध्यक्ष आदरणीय श्याम नारायण जी की धर्म पत्नी श्रीमती कमला देवी का कल शाम हल्द्वानी में निधन हो गया! यह खबर हमारे सभी साथियों के लिए स्तब्ध करने वाली व पीड़ादायक है! वह अत्यंत शालीन, शिष्ट, सुसंकृत सबका ध्यान रखने वाली, सबको जोड़कर रखने वाली बड़ी शख्सियत थी! जब भी हम गुरूजी से मिलने जाते उनका अपनत्व व स्नेहिल ब्यवहार हौसला अफ़ज़ाई हम सभी को बहुत प्रभावित करतीं थीं! गुरु जी की असल ताकत वही रही! अपने सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्य साधना व राजनीतिक क्षेत्र में उन्होंने जो शानदार योगदान किया है वो उनकी धर्मपत्नी की वजह से ही सम्भव हो सका है! आदरणीय श्याम नारायण जी व उनके परिजनों के लिए यह बहुत कठिन समय है! हमारे साथियों के संवेदना व्यक्त करने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं! हम परमपिता परमेश्वर से प्राथना करते हैं कि दिवंगत पुण्यात्मा को चिर शान्ति प्रदान करैं, गुरूजी उनके परिजनों व मित्रों को इस दुख की घड़ी में सम्बल प्रदान करैं!
ऊँ शान्ति शान्ति शान्ति:
सभी साथियों व उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से सादर विनम्र श्रद्धांजलि!

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page