नगर में ऑनलाइन ठगी का चौथा मामला- आर्मी का जवान बनकर ठगे 80 हजार रुपये

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- धीरे-धीरे नगर में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं बीते 22 मार्च से लॉकडाउन के बाद, नगर में चार लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी हो चुकी है। ताजा मामला मंगोली के युवक का है। जिससे की सस्ते दामो पर बुलैड बेचने के नाम पर 80 हजार रुपये ठग लिए गए।

जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव मंगोली निवासी अमित जो कि मथुरा में कार्यरत है और लॉक डाउन के चलते वर्तमान में गांव आया हुआ है।

पुलिस के अनुसार मंगोली निवासी अंकित ध्यानी ने ओएलएक्स में 27 जून को एक बुलेट गाड़ी यूपी 15 सीएस 5413 पसन्द की। जिसके बाद गाड़ी के मालिक मनोज कुमार से व्हाट्सएप के माध्यम से बात की। मनोज कुमार जिसने खुद को आर्मी में कार्यरत बताया और फोन पे से पेमेंट करने की बात कही। साथ ही बुलट ट्रांसपोर्ट से उनके पते पर पहुंचा देने की बात कही। आर्मी के नाम पर अंकित ने मनोज को 2 जुलाई को फोन पे से 80 हजार रुपये का पेमेंट कर दिया। जिसके बाद मनोज ने अपना फोन स्वीच ऑफ कर दिया। फोन स्वीच ऑफ देखकर अंकित को ठगी का अहसास हो गया।

जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचे। उन्होंने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की जांच कर रहे एस आई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page