बायोमेडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने का है सुनहरा अवसर , संकाय के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु निकली प्रवेश सूचना

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय बायोमेडिकल संकाय के अंतर्गत संचालित किए जाने वाले एमएससी फॉरेंसिक साइंस एवं एमएससी बायोमेडिकल साइंस के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10:00 जंतु विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल में ऐसे समस्त छात्रों को आमंत्रित किया जाता है जिन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में उक्त पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन किया था।

समस्त अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि उनके द्वारा पोर्टल में अंकित स्नातक स्तर की मार्कशीट एवं विभिन्न श्रेणियों हेतु आरक्षण एवं अन्य लाभ प्राप्त किए जाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति तथा समस्त अभिलेखों की मूलप्रतियों के सत्यापन एवं प्रवेश हेतु प्रतिभाग करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल निकाय चुनाव : शुरूआती रिजल्ट में रमेश प्रसाद , अंकित चंद्रा , काजल आर्य , शीतल कटियार और जीतेन्द्र पांडेय जीनु ने की जीत हासिल

संकायाध्यक्ष बायोमेडिकल संकाय प्रोo सतपाल सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया की वर्तमान सत्र से सरकार द्वारा सृजित डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक साइंस के अंतर्गत एमएससी फॉरेंसिक साइंस पाठ्यक्रम तथा एमएससी बायोमेडिकल साइंस पाठ्यक्रम स्ववितपोषित आधार पर संचालित किए जाने है। उक्त व्यवसायिक पाठ्यक्रम हेतु शिक्षण शुल्क 50,000 प्रति अकादमिक सत्र निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर निकाय चुनाव : दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल 2811 मतों से आगे


प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत शिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाना है। संकायाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया है कि विगत दो दिवसों में विश्वविद्यालय से प्राप्त सभी अभ्यर्थियों को उनके द्वारा अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क किए जाने का प्रयास किया गया। कुछ छात्रों द्वारा मोबाइल नंबर बदल दिए जाने अथवा प्रयोग में नही होने के कारण संपर्क स्थापित नहीं हो पाया, ऐसे समस्त छात्रों को इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना प्रेषित की जा रही है उपरोक्त निर्धारित तिथि को निश्चित समय एवं स्थान पर समस्त वांछित अभिलेखों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। वांछित दस्तावेजों हेतु पूर्व में भी समस्त अभ्यर्थियों को ईमेल द्वारा सूचित किया गया था, पुनः ईमेल द्वारा भी आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को सूचना प्रेषित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर निकाय चुनाव : तीसरे राउंड में इन वार्डों के प्रत्याशियों को मिली जीत , पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू सभासद निर्वाचित


Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page