नैनीताल के लिए गौरव की बात : FAO 2021 श्वेत पत्र में नैनीताल की संस्था चिनार का योगदान
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- संयुक्तराष्ट्र की संस्था एफ. ए. ओ. ने विभिन्न स्थानीय समुदायों की खाद्य प्रणालियों पर श्वेत पत्र श्वेत पत्र प्रकशित किया है. यह श्वेत पत्र एक सामूहिक प्रयास है जिसे ग्लोबल-हब ऑन इंडिजीनस पीपल्स फूड सिस्टम द्वारा समन्वित किया गया और एक तकनीकी संपादकीय समिति द्वारा इसे संपादित किया गया है. छह अलग-अलग सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों के स्थानीय लोगों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों से प्राप्त इनपुट के साथ लगभग कुल मिलाकर ३९ संगठनों और १० व्यक्तिगत विशेषज्ञों से प्राप्त ६० इनपुट के आधार पर यह श्वेत पत्र तैयार हुआ है ।
नैनीताल स्थित चिनार संस्थान भी इस श्वेत पत्र के निर्माण में सहयोग देने वाली संस्थाओं में से एक है। चिनार संस्थान के मानद अध्यक्ष डॉ प्रदीप मेहता ने जानकारी दी कि यह श्वेत पत्र संस्करण संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन के समर्थन में तैयार किया गया है। श्वेत पत्र तीन भाषाओं यानी अंग्रेजी, स्पेनिश और फ्रेंच में प्रकाशित हुआ है। संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रदीप मेहता ने बताया कि भारत से एकमात्र चिनार संस्थान ने ही इस श्वेत पत्र के निर्माण में योगदान दिया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.