सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार ने बैठक में दिये शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

रूद्रपुर (nainilive.com )- शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान कराना हम सभी का दायित्व है। इसलिए निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी सक्रियता से कार्य करें व निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन का अनुपालन करें यह निर्देश सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार ने बैठक में दिये। प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी तटस्थ होकर अपने दायित्वो का निर्वहन करें। उन्होने कहा सभी अधिकारी पारदर्शिता से कार्य करे तथा हस्तपुस्तिका का पूर्ण अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पडें़। उन्होने कहा सभी एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, एलएमटी, एमसीएमसी टीमे सतर्क होकर पैनी नजर रखते हुए कार्य करें तथा अपनी-अपनी रिर्पोट प्रतिदिन समय पर सुनिश्चित करें।


उन्होने कहा कि संसदीय क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथों की बेवकास्टिंग की जानी इसलिए चिन्हित क्रिटिकल व वर्नेवल मतदान स्थलों को बेवकास्टिंग में रखा जाये। उन्होने कहा दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान कराया जाये। इसके लिए रूठ चार्ट बनाकर टीमें गठित करते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाये तथा मत की गोपनीयता बनाये रखे। उन्होने कहा घर-घर मतदान की पूर्व सूचना व समय राजनैतिक पार्टियांे को अवश्य दी जाये।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार


रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह ने बताया कि नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया है। संसदीय क्षे़त्र में जनपद उधमसिंह नगर व नैनीताल की 14 विधानसभाए आती है। संसदीय क्षेत्र में 2136866 मतदाता है। जिन्हे सुचारू मतदान कराने हेतु कुल 2329 मतदेय स्थल बनाये गये है, 215 क्रिटिकल, 456 वर्नेवल बूथ चिन्हित है। शांतिपूर्ण निर्वाध मतदान सम्पन्न कराने हेतु 18521 कार्मिक लगाये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

उन्होने बताया कि मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। द्वितीय प्रशिक्षण उधमसिंह नगर में 05 से 09 अप्रैल व नैनीताल में 03 से 05 अप्रैल को प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था कर ली गयी है। संसदीय क्षेत्र में 97 एफएसटी व 97 एसएसटी टीमें व 80 वीएसटी टीमें लगायी गयी है। जबकि 57 अन्तर्राज्जीय बैरियर बनाये गये है, जिनमे सीसी टीवी कैमरें से निगरानी रखी जा रही है। सी-विजिल पर अबतक 1223 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका निर्धारित समय पर निस्तारण कर दिया गया है। सुविधा एप पोर्टल संचालित है जिसकी सूचना राजनैतिक पार्टियों को दे दी गयी है ताकि कोई भी अनुमति ले सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमने 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है, इसके लिए लगातार स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदादा जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


बैठक में व्यय प्रेक्षक टी0 शंकर, जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, सीडीओ नैनीताल अशोक कुमार पाण्डे, उधमसिंह नगर के मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नैनीताल फिंचा राम चौहान, नोडल एमसीएमसी आरडी पालिवाल, एमसीसी पंकज उपाध्याय, प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एआरओ मनीष बिष्ट, राकेश तिवारी, रविन्द्र बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह, डॉ0 अमृता शर्मा, गौरव पाण्डेय, गौरव चटवाल, एपी बाजपेयी, परितोष वर्मा, प्रमोद कुमार, रेखा कोहली, केएन गोस्वामी सहित अनेक नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page