जिला कलेक्टोरेट मिनिस्ट्रियल संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश पांडेय का निधन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल जिले के जिलाधिकारी कार्यालय में अपर ज़िलाधिकारी न्यायालय के पेशकार व मिलनसार व कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी गिरीश पाण्डेय का हल्द्वानी में बीती रात 2 बजे आकस्मिक निधन हो गया है. अपने सरल स्वभाव , मिलनसार और व्यवहारिक गुणों से भरपूर गिरीश पांडेय नैनीताल जिले के जिला कलेक्टोरेट मिनिस्ट्रियल संघ के जिलाध्यक्ष भी थे। ग्राम बहेला , द्वाराहाट के मूल निवासी गिरीश पांडेय अपने पीछे पत्नी , बेटी और ८ वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गए हैं. बीते 7 अप्रैल तक वह अपने कार्य पर गए थे , लेकिन उसके बाद उनका स्वास्थय ख़राब रहने लगा था. बीते ११ अप्रैल को उन्हें लीवर और पेट की समस्याओं के चलते हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहाँ बीते रात्रि २ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

nainilive.com की ओर से दिवंगत पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page