कोरोना संक्रमण में प्रभावी रोकथाम के लिए शासन ने दी 3 IAS अधिकारियों को अहम् जिम्मेदारी
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना पर प्रभावी रोकथाम और संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कारगर नीति के क्रियान्वयन को प्रभावी एवं क्रियाशील बनाने के लिए उत्तराखंड शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों को अहम् जिम्मेदारी दी हैं. उत्तराखंड शासन ने covid 19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए एवं इसके प्रभावी रोकथाम के कार्यों को निष्पादित करने के लिए इन अधिकारियों को नोडल अधिकारी घोषित किया है। प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल को प्रदेश के समस्त ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की एवं इन प्लांट्स में किसी भी दशा में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो , इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को प्रदेश के सभी नगर निकायों में सैनिटाइजेशन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीँ प्रत्येक रविवार को उत्तराखंड राज्य के नगर निकायों में व्यापक सैनिटाइजेशन कार्य किया जाएगा। प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को प्रदेश में लौट रहे प्रवासियों हेतु आवश्यकतानुसार ग्रामीण क्वॉरेंटाइन सेंटर / कोविड-19 सेंटर यथा पंचायत भवन या अन्य निर्धारित भवनों में आवश्यक साफ-सफाई खाद्य सामग्री की आपूर्ति व अन्य आवश्यक व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीँ सचिव गृह अपने स्तर से पुलिस विभाग केवरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यकतानुसार नोडल अधिकारी बनाएंगे , जो सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल , मेडिकल कालेज एवं बाजार आदि स्थानों पर , जहाँ अत्यधिक भीड़ भाड़ हो रही है , वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें : वन विभाग की टीम ने पंगुट क्षेत्र से सराव के मांस के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा है पूरा पालन
यह भी पढ़ें : Nainital Breaking : नैनीताल के नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी भी आये कोरोना की चपेट में
यह भी पढ़ें : Big Breaking : उत्तराखंड में नाईट कर्फ्यू का समय अब शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट – उत्तराखंड में आज कोरोना तीन हज़ार के पार
यह भी पढ़ें : Big Breaking : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी आये कोरोना संक्रमण की चपेट में
यह भी पढ़ें : पुलिस विभाग की लापरवाही दिवगंत जवानों का कर दिया तबादला
यह भी पढ़ें : खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और को किया गिरफ्तार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.