सरकार ने पोस्ट ऑफिस एफडी पर ब्याज दर 0.3% बढ़ाई, टाइम डिपॉजिट में भी फायदा, अन्य स्कीम्स में नो चेंज

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) –  भारत सरकार ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की कुछ स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. पोस्ट ऑफिस की 1 साल की टाइम डिपॉजिट पर अब 6.80 प्रतिशत की जगह 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर रेट को 6.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत किया गया है. वहीं, 5 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी पर अब आपको 6.2 प्रतिशत की बजाय 6.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी.

हालांकि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एसएसएससी), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी), किसान विकास पत्र (केवीपी) और सुकन्या समृद्धि योजना समेत पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू होंगी.

हाउसहोल्ड सेविंग का मेजर सोर्स हैं ये स्कीम

स्मॉल सेविंग स्कीम भारत में हाउसहोल्ड सेविंग का मेजर सोर्स हैं और इसमें 12 इंस्ट्रूमेंट शामिल हैं. इन स्कीम्स में डिपॉजिटर्स को उनके पैसे पर तय ब्याज मिलता है. सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स से हुए कलेक्शन को नेशनल स्मॉल सेविंग्स फंड (एनएसएसएफ) में जमा किया जाता है. स्मॉल सेविंग स्कीम्स सरकारी घाटे के फाइनेंसिंग की सोर्स के रूप में उभरी हैं.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page