सरकार जनता के द्वार के तहत न्याय पंचायत लाखनमण्डी ग्राम नयागांव कटान में 04 जनवरी को लगेगा कैंप , मौके पर होगा जन समस्याओं का निस्तारण

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com ) –जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में न्याय पंचायत लाखनमण्डी ग्राम नयागांव कटान में 04 जनवरी गुरूवार पूर्वाह्न 11 बजे से साप्ताहिक भ्रमण कैम्प के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण, पर्यटन,कृषि, उद्यान,पशुपालन के कार्याें के निरीक्षण के साथ ही जन-समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी
पीआर चौहान ने बताया 04 जनवरी गुरूवार पूर्वाह्न 11 बजे बजे से साप्ताहिक भ्रमण कैम्प में जन समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कैम्प में राजस्व विभाग द्वारा तहसील के समस्त कार्य, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड बनाने के साथ उत्तराधिकार के प्रकरणांे का निस्तारण किया जायेगा। चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी तथा गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया जायेगा। कृषि व उद्यान विभाग द्वारा एसएचजी बीज, पौध किट वितरण के साथ ही प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा की जायेगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की चर्चा की जायेगा साथ ही जल संस्थान व विद्युत विभाग द्वारा जल/विद्युत बिलों की आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि साप्ताहिक भ्रमण के दौरान क्षेत्र के मार्गाें, विद्यालय, जलजीवन मिशन से सम्बन्धित कार्य के साथ ही क्षेत्र में पर्यटन सम्बन्धी योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक भ्रमण कैम्प के लिए उपजिलाधिकारी हल्द्वानी एवं जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्थानीय निवासियों के साथ समन्वय करते हुये कैम्प की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page