राजकीय प्राथमिक विद्यालय जदयूडा को रन 2 लिव संस्था ने दिए 21 हजार रूपये

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- रन 2 लिव कार्यालय में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जदयूडा को विद्यार्थियों हेतु मेज़ कुर्सियों के लिए 21 हजार रूपिए का चेक प्रदान किया गया। यह चेक संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री शाहिद रहमान एवम श्रीमती मीना आर्य के हाथों विद्यालय के शिक्षक श्री भूपाल नयाल ने प्राप्त किया। यह धनराशि रन 2लिव संस्था के सदस्य एवम सेंट जोजेफ कालेज नैनीताल के पूर्व छात्र, ऑस्ट्रेलिया निवासी श्री नवनीत मित्तल द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री सुरेश कुमार मित्तल की स्मृति में प्रदान की गई। श्री मित्तल ऑस्ट्रेलिया ले वालिंगोंग शहर में रहकर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के हित के लिए एक संस्था चलाते हैं। आप आजी टूर्स नाम की कंपनी के मालिक हैं।


श्री नवनीत मित्तल के सहपाठी एवं रन 2लिव संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने उनके इस प्रयास की सराहना करी और संस्था के माध्यम से अपील करी की सक्षम व्यक्ति ऐसे जनहित के कार्यों में बड़चड़ के हिस्सा लें। रन 2लिव अतिशीघ्र सैम 100 नामक संस्था के साथ मिलकर कुछ और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप शुरू करने जा रही है। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों के साथ सैम 100 संस्था के पदाधिकारी श्री देवेंद्र पाल सिंह, सूरज ब्रार, हरप्रीत सिब्बल, एवम हेम कांडपाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page