बधाई : नैनीताल की डॉली सिंह ने बिखेरा कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल निवासी और यहीं पली बढ़ी डॉली सिंह Dolly Singh ने अपनी उपलब्धि से नैनीताल समेत पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है। डॉली सिंह ने फ्रांस में चल रहे कान्स फेस्टिवल में चौथे दिन रेड कारपेट में प्रतिभाग कर अपने हुनर का जलवा बिखेरा। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉली सिंह ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में अपनी फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की। Dolly Singh at Cannes Film Festival

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा – ” WALKED MY FIRST RED CARPET AT CANNES ” . सफ़ेद कलर की ड्रेस में जिस अंदाज़ में डॉली सिंह ने कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर चौथे दिन डेब्यू किया , उसकी बॉलीवुड जगत सहित सोशल मीडिया में जम कर तारीफ़ हो रही है। इस सफ़ेद ड्रेस को अबू जानी -संदीप खोसला द्वारा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital: अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के खेले गये चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले एवं दो सेमीफाइनल मुकाबले

https://www.instagram.com/p/CsdK7nTs3p0/?igshid=MmJiY2I4NDBkZg==

डॉली सिंह की पहचान उनके यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित शो SPILL THE SAAS के कारण मिली और फिर उन्होंने कई वेब सीरीज और टीवी कमर्शियल में काम करके अपने हुनर का जलवा बिखेरा। उनके यू ट्यूब चैनल पर 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं , वहीँ इंस्टाग्राम पर लगभग 1.6 M फोल्लोवेर्स हैं। अभी हाल ही में वह सोनी टीवी पर प्रसारित कपिल शर्मा शो में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुशीला तिवारी अस्पताल में लगा विधिक जागरूकता शिविर

डॉली सिंह की प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के सवाल स्कूल से हुई है. उनके पिताजी राजकुमार सिंह का नैनीताल की मॉल रोड में कैंडल और ब्रास गिफ्ट आइटम्स का व्यवसाय है , वहीँ माता राजबाला सिंह ग्रहणी है. डॉली सिंह का परिवार नैनीताल के कॉस्ट्लेटों कंपाउंड क्षेत्र में रहता है। बहुत काम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर डॉली सिंह ने न सिर्फ नैनीताल बल्कि पूरे प्रदेश का नाम भी ऊंचा कर दिया है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके पारिवारिक मित्रों सहित नगर वासियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page