अहमदाबाद में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार जगुआर कार ने 9 को कुचला, सभी की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

अहमदाबाद (nainilive.com) –  गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया. यहां एक जगुआर कार ने नौ लोगों को कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर देर रात करीब तीन बजे यह हादसा हुआ. यहां एक रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसे कुछ लोग खड़े होकर देख रहे थे. इसी बीच 160 किमी. की रफ्तार से यह जगुआर कार आ रही थी, जिसने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में अभी तक नौ लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इनमें से दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी हैं.

बताया जा रहा है कि हादसे में जगुआर कार 200 मीटर तक लोगों को कुचलती चली गई. हादसे में मौत की चीखें दूर-दूर तक सुनाई दीं. हादसे के बाद मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व दो पुलिसकर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे. वहीं जगुआर कार ड्राइवर सहित 15 लोग घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि मरने वालों में अधिकतर छात्र हैं. मृतक छात्र बोटाद और भावनगर से अहमदाबाद पढ़ने आए थे. हादसे की सूचना मिलते ही मृतक छात्रों का परिजन भी रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं. 

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर रात के समय स्टूडेंट्स और आसपास के लोग टहलने के लिए आते हैं. पुल के पास में ही एक पुलिस चौकी भी है. देर रात कुछ स्टूडेंट्स ब्रिज पर टहल रहे थे. इसी दौरान एक थार और डंपर की टक्कर हो गई. हादसा होते देख स्टूडेंट्स वहीं रुक गए. इस दौरान किसी स्टूडेंट्स ने इसकी सूचना पास की पुलिस चौकी पर फोन करके दी. सूचना मिलते ही दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए.

दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी, स्टूडेंट्स से घटना की जानकारी ले ही रहे थे कि इसी दौरान एक जगुआर कार 160 किमी. की रफ्तार से आई और स्टूडेंट्स सहित दोनों पुलिसकर्मियों को कुचलते हुए निकल गई. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कुछ लोग कार में ही फंस गए. करीब 200 मीटर तक कार सभी को घसीटते ले गई. जो स्टूडेंट्स कार में फंसे थे, उनकी मौके पर मौत हो गई. घसीटने के कारण उनके शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में थे.

हादसे के समय पुल पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साथ दो-दो हादसे देख वह लोग काफी सहम गए. उन लोगों की आंखों के सामने कार बच्चों को घसीटते हुए ले गई. पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, छह छात्रों की मौत हो चुकी थी. वहीं एक छात्र और दो पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page