दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 9 की दर्दनाक मौत 2 को किया गया रेस्क्यू

Share this! (ख़बर साझा करें)

पिथौरागढ़ ( nainilive.com )-  पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लॉक में एक बोलोरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा कार के भीतर करीब 11 लोग सवार थे इनमे से 9 की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश भरणे ने की है। आईजी ने बताया की मलबे में फंसे दो लोगो को बचा लिया गया है, जबकि सभी मरने वालों के शवों को बरामद कर लिया गया है। आईजी नीलेश ने बताया की सूचना के बाद पुलिस एसडीआरएफ के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बागेश्वर निवासी कुछ लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन सड़क पर कटाव होने के कारण चालक ने वाहन को ज्यादा किनारे ले लिया। जिससे वाहन सीधे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नाचनी थाने से पुलिस तेजम से राजस्व दल और आपदा राहत दल मौके पर पहुंच गये है। राहत दलों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू के होने के बाद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती है। पिछले साल भी इसी तरह दर्जन भर मामलों में लोग हताहत हुए थे। वही एक बार फिर से 9 लोगों कि मौत ने उत्तराखंड राज्य में सुरक्षित यातायात के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में आग लगाने वाले अपराधियों के विरुद्ध होगा वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज - वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page