हल्द्वानी: विशाल मेगा मार्ट में पांच लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- तीसरी लहर से पहले कोरोना जांच को बढ़ाया जा रहा है। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग भीड़ वाले इलाकों में कोरोना जांच कर रहा है। गुरूवार को टेढ़ी पुलिया के पास विशाल मेगा मार्ट में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। यहां पर पांच लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम अचानक विशाल मेगा मार्ट पहुंची और यहां पर लोगों के कोरोना सैंपल लेने शुरू कर दिए। यह देख मॉल मे हड़कंप मच गया। कुछ लोग किसी तरह से वहां से भाग भी निकले। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यहां पर 209 लोगों की सैंपलिंग करी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

जिसमें से पांच लोग पॉजिटिव पाए गए। बताया कि अब मॉल और भीड़ वाले इलाकों में कोरोना जांच को बढ़ाया जाएगा। जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखी जाए। बताया कि जहां पर ज्यादा लोग पॉजिटिव मिलेंगे वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि विशाल मेगा मार्ट को बंद नहीं किया जाएगा। इधर जानकारी मिली कि मॉल को सैनेटाइज किए जाने का काम किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page