हल्द्वानी पुलिस द्वारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही- 02 आईटीआई गैंग के सदस्य, 01 लूट का अभियुक्त, और 03 वारण्टियों को भी गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जनपद में हाल ही में घटित हुई लूट,मार-पीट की घटनाओं का खुलासा करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही काफी फरार चले रहे वारण्टियों को गिरफ्तार किये जाने के कड़ निर्देश दिये गये है। दि0 16/08/2022 को वादी महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 श्री जगतसिंह निवासी धानमिल बरेली रोड के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर अभि0गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम विष्ट के साथ बा- बार हथियारों जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करने व वादी के पुत्र को गम्भीर चोटें आने के संबंध में तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द कर, श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु तत्काल टीम गठित कर टीम को क्षेत्र में रवाना किया गया टीम द्वारा घटना स्थल के आस – पास क्षेत्र के घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन कर उक्त घटना में संलिप्त अन्य दो आईटीआई गैंग के सदस्य का होना पाया गया। उक्त गैंग के दो सदस्य क्रमशः 1. नितिन रावत पत्र गोपाल सिंह रावत निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया 2. नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी पीलीकोठी मुखानी जिनको पुलिस टीम के द्वारा दि0 17-18/08/2022 को उनके घरों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।

दि0 11/08/2022 को वादी श्री जीत सिंह निवासी बहेड़ी बरेली उ0प्र0 द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर तहरीर दी गयी कि बदमाशों द्वारा रामपुर रोड पर उसके वाहन के अन्दर मारपीट कर बन्दक बनाकर 07 हजार रू0 व ट्रक चालक मौ0 स्माईल निवासी उ0प्र0 से भी मारपीट कर 10 हजार रू0 लूट की घटना को अन्जाम दिया गया है जिस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 427/2022 धारा 394/504/5056 भादवि में पंजीकृत किया गया है । पूर्व में उक्त अभियोग में अभियुक्त मौ0 जुनैद उर्फ गप्पू पुत्र मो0 अहमद निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इसके अन्य साथी अभियुक्त मौ0 जुबैर पुत्र मोबीन निवासी शनिबाजार रोड बनभूलपुरा जो फरार चल रहा था पुलिस टीम उ0नि0 संजीत राठौड़ – चौकी प्रभारी टीपीनगर]कानि0 नवीन राणा हल्द्वानी ]कानि0 दिलशाद – थाना बनभूलपुरा के द्वारा आज दि0 18/08/2022 को इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास बने पुराने रेलवे क्वार्टर के अन्दर से स्मैक पीते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के प्रचार अभियान को गति देने के लिए मल्लीताल स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक

श्री संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम कानि0 तारा सिंह , कानि0 अनिल टम्टा के द्वारा 02 वारण्टी धारा 138 एनआई एक्ट के अन्तर्गत अभि0 1. भावेश नरूला निवासी किशनगढ मार्बल के पास रामपुर रोड हल्द्वानी 2. खड़क सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी हरिपुर फुटकुआं बेलबाबा मन्दिर के पीछे हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को चुनाव प्रचार में मिल रहा अपार जन समर्थन

श्री जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव के नेतृत्व में पुलिस टीम कानि0 गोपाल सिंह , कानि0 कमलेश नौला के द्वारा NBW अभि0 सौरभ ठाकुर उर्फ अंकित पुत्र स्व0 सतपाल निवासी शनिबाजार रोड बनभूलपुरा हल्द्वानी जो एफआईआर न0 63/2020 धारा 420 भादवि में काफी समय से फरार चल रहा था को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page