हल्द्वानी पुलिस/FST टीम की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही,भारी मात्रा में सोने, चांदी के विभिन्न जेवरात सहित 40 लाख से अधिक की हुई बरामदगी
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 11-04-2024 को श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में हल्द्वानी पुलिस टीम/FST टीम द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में 02 व्यक्तियों 1- जगत सिंह पुत्र स्व0 विशन सिंह निवासी ओम बिहार फेस 5 दिल्ली। 2- आनंद बल्लभ पुत्र स्व0 जोगा निवासी- ईस्ट विनोद नगर पूर्वी दिल्ली के कब्जे से चैकिंग के दौरान कब्जे से लगभग- 37 लाख 64 हज़ार 08 सौ रुपये के सोने, चांदी के जेवरात एवम 03 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई।
उक्त सोने- चांदी के विभिन्न आभूषणों एवं धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर दोनों व्यक्ति कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये। जिस पर पुलिस/FST टीम द्वारा धनराशि व जेवरात को कब्जे लिया गया तथा नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है। बरामदगी में सोना 500.7 ग्राम कीमत लगभग 37,50000 ₹, चांदी 185 ग्राम कीमत लगभग 14,800 ₹, कैश 3,00000 ₹, कुल बरामदगी 40,64,800 ₹ की है।
पुलिस टीम में उ0 नि0 दिनेश चंद्र जोशी (प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव)
2- उ0 नि0 संजीत राठौर (एसओजी प्रभारी)
3 का0 चंदन
4 हे0का0 ललित
5 का0 संतोष
FST टीम
1- देवेंद्र आर्य (एफ0एस0टी0 प्रभारी)
2- दिनेश चंद्र पाठक (सदस्य एफ0 एस0 टी0)
3-इरफान अली (सदस्य एफ0एस0टी0 3 टीम)
4- हे0का0 प्रेम सिंह
5- का0 शंकर सिंह
6- हो0गा0 संजय
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.