Haldwani update: हल्द्वानी के हालातों पर डीएम नैनीताल वंदना सिंह और एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीना की संयुक्त प्रेसवार्ता
Haldwani ( nainilive)- नैनीताल जिला अधिकारी वंदना सिंह एवं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की “हल्द्वानी में हुएं बवाल पर की संयुक्त प्रेसवार्ता।
नैनीताल जिला अधिकारी ने बताया कि दंगाइयों ने पेट्रोल बम से वनभूलपूरा थाने पर हमला किया ।”थाने में मौजूद
पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश गई । कई सरकारी वाहनों पर आगजनी की गई ।
दंगाइयों ने स्थल ढहाने की कार्रवाई से पहले हुई सुनवाई के दौरान पथराव और आगजनी की तैयारी कर ली थी । 30 जनवरी तक दंगाइयों के छतों पर एक भी पत्थर नहीं थे । प्रशासन की कार्रवाई के दौरान एकत्रित किए पत्थर”पेट्रोल बम और हथियार भी पहले से जमा किये थे ।
दंगाइयों ने गांधीनगर क्षेत्र में जमकर बवाल मचाया, संपत्ति को नुकसान पहुचाया । हिसा में 2 लोगों की गोली लगने से हुई मौत । पुलिस ने अब तक 4 दंगाइयों को किया गिरफ्तार।
एसएसपी ने बताया कि दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करेंगे । हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं । आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है । सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। प्रशासन ने हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अपील कि है शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.