Haridwar : शिक्षा तथा नलकूप खंड के अधिकारियों के जनता दरबार में न पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वार दर्ज शिकायतों को जिलाधिकारी ने संबंधितो को दिए त्वरित निदान के निर्देश
Haridwar ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ग्राम सल्हापुर, तहसील रुड़की राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में जनता मिलन/ जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में चकबंदी, राशन कार्ड , वृद्धा पेंशन,विद्युत पोल लगाने, शिक्षा व्यस्था दुरस्त करने ,पानी आदि से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कार्यकम से पहले ग्राम प्रधान जुल्फिकार ने जिलाधिकारी और विधायक वीरेंद्र जाती को पुष्प गुच्छ भेंटकर कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार का मुख्य उद्देश्य दुरस्थ क्षेत्रों में निवासरत जो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंच पाते है, उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के उद्देश्य से उन्हीं के द्वार पर पहुंच कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जानकारी उपलब्ध की कराई जा रही है।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई है उनका त्वरित निदान और समयबद्धता के साथ करवाई करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विभागवार वार्ता के दौरान गाँव की स्थिति, गाँव में आजीविका के संसाधनों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल की जानकारी तथा पटवारी की गाँव में उपस्थिति के बारे में जानकारी की । उन्होंने कहा कि गांव में कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पिता की मृत्यु हो गई हो और व्यक्ति का विरासतन में नाम दर्ज न हुआ हो उनका नाम विरासतन दर्ज किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को ग्राम निवासी योगेंद्र को उत्तरजीवी प्रमाणपत्र अतिशीघ्र जारी करने के निर्देश दिए,साथ ही उन्होंने 6 व्यक्तितो के विरासतन में नाम दर्ज कराने के आदेश दिए, जिलाधिकारी ने ग्राम सभा की बंजर भूमि की पैमाईश करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए।
गांववासियों द्वारा गांव में कई जगह टूटी पाइप लाइन से लीकेज हो रही है की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को जल्द लाइन को ठीक करने के निर्देश दिए। श्मशान घाट को जाने वाली रोड जल जीवन मिशन के अंतर्गत कई जगह से खुदी हुई होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र रोड सही कराने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए निर्देश ।उन्होंने ऑपरेटर का नाम और नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए जल निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने गांव वासियों से कहा कि पानी का मुनासिब पैसा दीजिए, ताकि ऑपरेटर का वेतन निकलता रहे, पेयजल योजना चलती रहे, बिना बिल के एक भी पैसा न दें, साथ ही ट्यूबवेल विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियो के अब्सेंट होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु तेजी से कार्य कराया जाए,साथ ही उन्होंने आशा, एएनएम की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी की। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली सामाजिक पेंशन, कोई फर्जी पेंशन ले रहा हो तो बताओ, किसी की पेंशन रुकी हो तो बताओ, समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गए की गांव में 53 को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पीएम आवास योजना का सर्वे चल रहा है, 31 मई अंतिम तिथि है कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे सूची में शामिल होने से न छुटे और अपात्र सर्वे सूची में शामिल न हो सके । बोहती देवी पत्नी सुरेश के पास और इमरती पत्नी इसपाल ने मकान न होने की बात कही जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जांच कर करवाई करने के निर्देश दिए ।
गांववासियों ने राकेश के घर के पास ओर मंदिर से लेकर बाबूराम के घर तक विद्युत तार लटकने की और 5 खंभे टूटे होने कि शिकायत की , जिसपर संबंधित अधिकारी को जांच कर करवाई करने के निर्देश दिए। विधायक झबरेडा वीरेंद्र जाति ने कहा कि ग्राम की जितनी भी मुख्य समस्याएं थी, सभी पर विचार हुआ और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए, सभी जायज़ आवेदनों पर कार्यवाही होगी, सभी मिलकर बेहतर से बेहतर कार्य करेंगे। आंबेडकर पार्क निर्माण हेतु धनराशि विधायक निधि से तथा कुछ धनराशि अन्य विभाग के सहयोग से पूरे कराएं जाएंगे। बेटियों की शिक्षा के लिए नियमानुसार कक्षा 8 तक विद्यालय स्थापना की मांग करेंगे। बेटियां कंपटीशन की तैयारियां करती हैं, रुड़की तक नहीं जाती,उनके लिए गाँव के नज़दीक रोड के पास लाइब्रेरी की स्थापना कराया जा रहे हैं।
जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार का मुख्य उद्देश्य दुरस्थ क्षेत्रों में निवासरत जो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंच पाते है उनकी समस्याओं का निराकरण के उद्देश्य से ही उन्हीं के द्वार पर पहुंच कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा ही। इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जानकारी उपलब्ध की कराई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई है उनका त्वरित निदान और समयबद्धता के साथ करवाई करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में जो भी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज कराई जा रही है उसका निराकरण तत्परता से किया जाए,इसमें किसी भी प्रकार की स्थिलता व लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान,परियोजना निर्देशक केएन तिवारी,बीडीओ रुड़की सुमन कोठियाल,रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, कानूनगो सुशील कुमार चौधरी, पटवारी अंजू कुमार कंबोज आदि जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।




नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.