नाईसिला आपदा प्रभावित घरों में सुरक्षात्मक कार्य व मुवावजा जल्द मिले– डाo हरीश सिंह बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com )- ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉo हरीश सिंह बिष्ट जी ने देवीय आपदा से प्रभावित नाईसिला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही डुंगर सिंह रजवार, गंगा सिंह रजवार, धन सिंह रजवार 3से 4 परिवारों के आवासीय भवन ध्वस्त हो गए व खतरे की स्थिती में है। आपदा पीड़ित ग्रामीणों ने बताया अपनी पूरी जमा पूजी से अपने भवनों का निर्माण कराया है। प्रशासन का मुआयना होने के बाद भी अभी तक इन पीड़ित ग्रामीणों परिवारों को कोई मुआवजा नही मिला है।

प्रमुख ने कभी भी कोई अप्रिय घटना न घटे इससे पहले ही सरकार से इनके विस्थापन हेतु उचित कार्यवाही करने की अपील की। अप्रिय घटना से बचा जा सके ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था करने को कहा। प्रमुख ने हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रमुख ने जल्द प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने को कहा। साथ ही गाव का मुख्य सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है पीएमजीएस वाई विभाग से शुक्रवार तक सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

विभाग ने प्रमुख से शुक्रवार से कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है कृषि भूमि , नहर गुल को विभागो से प्राथमिकता से ठीक करने हेतु निर्देशित कियासाथ ही ग्राम विकास, पंचायत,मनरेगा से क्षेत्र के लिए लाभदायक योजना बनाने के निर्देश दिए,इस दौरान ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिजवाली, संजय गेड़ा , दान सिंह तड़ागी, दान सिंह रजवार,धन सिंह मलाड़ा, अमर सिंह मलाडा,नवल सिंह तड़ागी, जीवन सिंह, मदन परगाई,, हरीश सिंह, पदम सिंह गेडा, कुंदन जीना, कमल कुल्याल जनप्रतिनिधी गण, ग्रामीण ,विभागीय अधिकारी सहायक अभियन्ता pmgsy राज कुमार टम्टा, हाविद अंसारी, विवेक पाल, संजय चौहान, सौरभ जोशी सहित अनेक गणमान्य व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page