हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को एसीजेएम कोर्ट से झटका,,,पैसे हड़पने का लगा था आरोप
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- अपने डांस के दम पर दुनियों को दिवाना बनाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को एसीजेएम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में पुलिस द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें सपना चौधरी पर दर्शकों का पैसा हड़पने का आरोप लगा था। इसी मामले में सपना चौधरी ने खुद को आरोपों से मुक्त करने के लिए एक अपील अर्जी दाखिल की थी। जिसे एसीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
एफआईआर के अनुसार 13 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना चौधरी सहित अन्य कलाकारों के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। जिसके टिकट भी दर्शकों ने खरीदे थे और हजारों की संख्या में लोग कार्यकर्म का लुफ्त उठाने भी पहुंचे थे। मगर सपना चौधरी आईं नहीं जिसके चलते लोगों ने हंगामा किया और सपना के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसपर कोर्ट ने 26 जुलाई 2019 को संज्ञान भी ले लिया था. हालांकि इस मामले में सपना चौधरी समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। लेकिन आरोपों से मुक्त होनें के लिए सपना ने अर्जी दाखिल की थी। जिसमें सपना ने कहा था, कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है और न ही टिकट का पैसा उन्हें मिलने के पत्रावली में कोई सबूत है. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दी है।